ढाका, 31 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश की दो अलग-अलग अदालतों ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 99 अन्य के खिलाफ एक आवास परियोजना में भूखंडों के आवंटन में अनियमितताओं को लेकर बृहस्पतिवार को छह मामलों में आरोप तय किए।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ के अनुसार, इन छह मामलों में से ढाका विशेष न्यायाधीश अदालत-4 के न्यायाधीश रबीउल आलम ने तीन मामलों में आरोप तय किए। एक मामले में हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना सहित 17 लोगों के खिलाफ; दूसरे मामले में हसीना और अजमीना सिद्दीक सहित 18 लोगों के खिलाफ तथा एक अन्य मामले में हसीना एवं रदवान मुजीब सिद्दीक के खिलाफ आरोप तय किए गए।
अदालत ने मामलों में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की और आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए।
एजेंसी ने बताया कि ढाका विशेष न्यायाधीश अदालत-5 के न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून ने एक मामले में हसीना सहित 12 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए; दूसरे मामले में हसीना और उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय सहित 17 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए तथा तीसरे मामले में हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल सहित 18 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल