30.2 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

मणिपुर के जिरीबाम में मेइती समुदाय के छह लोगों की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी असम में गिरफ्तार

Newsमणिपुर के जिरीबाम में मेइती समुदाय के छह लोगों की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी असम में गिरफ्तार

नयी दिल्ली/गुवाहाटी, 31 जुलाई (भाषा) मणिपुर के जिरीबाम जिले में मेइती समुदाय के छह लोगों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और असम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कछार जिले में एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महाट्टा ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान जिले के मोइनथोल गांव निवासी थंगलीनलाल हमार उर्फ बोया के रूप में हुई है, जिसे विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

महाट्टा ने बताया कि हमार पर छह लोगों (तीन महिलाओं और तीन बच्चों) के अपहरण और बाद में उनकी हत्या में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल 11 नवंबर को संघर्षग्रस्त राज्य के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके में उग्रवादियों ने संबंधित लोगों का अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि एनआईए ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।

एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जांच से पता चला है कि बोया इस जघन्य अपराध की साजिश और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।

हमार फिलहाल एनआईए की हिरासत में है तथा हमले में शामिल लोगों के नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

संबंधित लोगों के शव पिछले साल नवंबर में असम-मणिपुर सीमा के पास तीन अलग-अलग इलाकों से बरामद किए गए थे।

जिस दिन इन छह लोगों का अपहरण हुआ था, उसी दिन सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे और बाद में उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए असम लाया गया था।

इस घटना ने मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच मौजूदा जातीय तनाव को और बढ़ा दिया था जो असम तक फैलने लगा था।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles