27.5 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

उत्तराखंड: स्थापना का रजत जयंती वर्ष होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा भव्य आयोजन

Newsउत्तराखंड: स्थापना का रजत जयंती वर्ष होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा भव्य आयोजन

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड की स्थापना का रजत जयंती वर्ष होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक में कहा कि इस अवसर पर प्रदेशभर में खेल प्रतियोगिताएं, रक्तदान शिविर, साहसिक गतिविधियां, मैराथन, साईकिल रैली, बाईक या कार रैली जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ या ‘वॉक फॉर यूनिटी’ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्य शहरों के महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के बैण्ड द्वारा संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए निर्मित अमृत सरोवरों में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल देते हुए श्रम विभाग को संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी इस आयोजन में शामिल किए जाने के निर्देश दिए।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि राजधानी देहरादून और जिला मुख्यालयों के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त को शाम छह से रात नौ बजे तक और 15 अगस्त को प्रातः छह बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक देशभक्ति के गीत लाउड स्पीकर के माध्यम से बजाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को राज्य मुख्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जबकि सरकारी भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को कम वोल्टेज के एलईडी बल्ब से रोशनी की जाएगी।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles