गुरुग्राम, 31 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने फरीदाबाद नगर निगम से जुड़े 200 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों सहित 20 लोगों के नाम शामिल हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों के खिलाफ बाद में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जा सकता है।
यह घोटाला 2017 में सरकारी धन के कथित गबन से संबंधित है, जब नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ठेकेदार सतबीर सिंह के साथ मिलीभगत करके बल्लभगढ़ के वार्ड 11 में फर्जी बिल जमा करके उन कार्यों के लिए भुगतान किया जो कभी हुए ही नहीं थे।
अधिकारियों ने बताया कि वार्ड आठ, नौ, 10 और 31 तथा वार्ड 33 से 40 में ‘इंटरलॉकिंग टाइल’ बिछाने, पत्थर की धातु आपूर्ति, नालियों की मरम्मत और पुलिया निर्माण जैसे कार्यों के लिए 46 जाली बिल बनाए गए थे।
आरोप है कि ठेकेदार सतबीर सिंह से जुड़ी कंपनियों को गलत तरीके से 200 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया।
एसीबी ने इस संबंध में 16 जून, 2022 को प्राथमिकी दर्ज की थी।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल