फिरोजाबाद, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पिकअप वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नारखी थानाक्षेत्र के कायथा गांव निवासी सोनू, आमीन और आकाश बुधवार रात को फरिहा थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे कि तभी एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र