गुरुग्राम, 31 जुलाई (भाषा) हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आलोक मित्तल और दिल्ली के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान शाहिद (20) और मुनफैद (27) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पचगांव के निवासी हैं।
आरोपियों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन और छह फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। जब्त उपकरणों में फर्जी इंस्टाग्राम खाते और साइबर अपराध से संबंधित स्क्रीनशॉट थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हरियाणा के एडीजीपी आलोक मित्तल और वसंत कुंज निवासी एक प्रमुख व्यक्ति के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर इसका इस्तेमाल विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को ठगने के लिए किया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल