मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में मोबाइल फोन पर ऑनलाइन ‘रमी गेम’ खेलते देखे जाने के बाद विवाद में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता माणिकराव कोकाटे से बृहस्पतिवार को कृषि विभाग छीन लिया गया।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान खेल मंत्री और राकांपा नेता दत्तात्रेय भरणे नए कृषि मंत्री होंगे, जबकि कोकाटे नए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री होंगे।
अधिसूचना में कहा गया कि कोकाटे अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभागों का भी प्रभार संभालेंगे।
भाषा
सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल