कोटा, 31 जुलाई (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में इस हफ्ते की शुरुआत में एक रेलवे स्टेशन के पास मिले एक टैक्सी चालक के शव के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश से तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली के लिए और भी टैक्सी चालकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार (20) और अफजल (21) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि ये सभी मध्यप्रदेश के सिरोही जिले के निवासी हैं।
पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात सोयत से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि तीनों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल दो अन्य स्थानीय लोगों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है।
टैक्सी चालक का शव सोमवार शाम झालावाड़ रेलवे स्टेशन के पास मिला था।
मृतक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष थी और शव पर चोट के कई निशान थे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने भोपाल के टैक्सी चालक पंकज साहू की सेवा ली, जिसे वह अपने साथ झालावाड़ ले गए और वहां उन्होंने दो स्थानीय साथियों को शामिल कर चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल