27.5 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर होगी रिलीज

Newsआमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर होगी रिलीज

(बेदिका)

(फोटो के साथ)

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को ‘ओटीटी’ (ओवर-द-टॉप) मंच पर रिलीज करने के बजाय ‘यूट्यूब’ के अपने चैनल पर रिलीज करने का फैसला किया है।

अपने इस फैसले के बारे में अभिनेता का कहना है कि वह चाहते हैं सिनेमा हर घर में पहुंचे और हर व्यक्ति के मोबाइल फोन तक सिनेमा की पहुंच हो।

आमिर ने कहा कि दर्शक हमेशा से यही तो करते हैं, वे हर बार थिएटर जाते हैं और पैसे देकर सिनेमा का आनंद लेते हैं। अब वे 100 रुपये का भुगतान कर हाल में लॉन्च हुए उनके यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ पर उनकी नयी फिल्म देख सकते हैं।

इस चैनल पर आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी अन्य फिल्मों के साथ-साथ उनके पिता ताहिर हुसैन द्वारा निर्मित पुरानी फिल्में भी देखी जा सकेंगी।

आमिर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में फिल्म देखने के अनुभव को उन लोगों तक पहुंचने का अपना प्रयास बताया, जो मल्टीप्लेक्स का खर्च नहीं उठा सकते।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरी निजी सिनेमा श्रृंखला है। इसे ऐसे समझें कि ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने एक नयी सिनेमा श्रृंखला शुरू की है, जो हर किसी के घर में और हर किसी की जेब में है।’

आमिर ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए ‘स्ट्रीमर’ ने अच्छी रकम की पेशकश की थी। भारत में, यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट और यूपीआई भुगतान बढ़ रहे हैं और यूट्यूब की सुलभता का अर्थ यह हो सकता है कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्मों के वितरण के तरीके में भारी बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि वह अपने दिल की सुनते हैं और सिनेमा को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘ओटीटी’ चैनलों से अच्छे ऑफर मिले हैं। लेकिन मुझे ओटीटी चैनलों से वो 100-125 करोड़ रुपये नहीं चाहिए। मैं अपने दर्शकों से 100 रुपये कमाना चाहता हूं। मुझे ये ज्यादा पसंद है।’

शुक्रवार से, ‘सितारे जमीन पर’ भारत में सिर्फ 100 रुपये में यूट्यूब पर देखी जा सकेगी। यह अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन सहित 38 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखी जा सकेगी और हर बाजार के लिए इसकी कीमत उनके क्षेत्र के अनुसार निर्धारित होगी।

भाषा राखी सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles