मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में छह अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार को विशेष अदालत द्वारा बरी किए गए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने कहा कि वह अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते और उन्हें खुशी है कि वह देश की सेवा जारी रख सकेंगे।
फैसले के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुनिया में बुराई से ज्यादा अच्छाई है। अतीत में जो हुआ, उस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। व्यक्ति को अपनी सफलता से संतुष्ट रहना चाहिए और मैं संतुष्ट हूं। मुझे किसी के खिलाफ बोलने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह देश की सेवा जारी रख पाएँगे और उनके लिए राष्ट्र ही सबकुछ है।
भाषा नेत्रपाल
नेत्रपाल