नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय ने इसके लिए प्रमुख चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय एवं कॉलेज परिसरों को गंदा करने के खिलाफ एक विस्तृत परामर्श जारी किया है।
विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि डूसू के संरक्षक के रूप में कुलपति ने छात्र संघ के पदाधिकारियों और केंद्रीय परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की है।
कॉलेजों के प्राचार्यों और संस्थानों के प्रमुखों को भी अपने-अपने परिसरों में चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चुनाव की तारीखों की घोषणा हालांकि अभी बाकी है लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा जारी परामर्श में स्वच्छता और शिष्टाचार बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
परामर्श में कहा गया, “विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों-संस्थानों, विभागों, पुस्तकालयों, प्रशासनिक भवनों या किसी अन्य भवन की दीवारों को पर्चे चिपकाकर, लिखकर आदि किसी भी प्रकार से गंदा करना एक गंभीर अपराध माना जाएगा और संबंधित व्यक्ति/संगठन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल