नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कर्नाटक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में की गई ‘‘घोर धांधली’’ का पांच अगस्त को पर्दाफाश करेगी।
पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि वह इस तरह की चुनावी ‘‘धांधलियों’’ को यूं ही नहीं होते रहने देगी।
कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बेंगलुरु में एक बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है।
प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा के बाद वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम कर्नाटक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में की गई घोर धांधली का पांच अगस्त को पर्दाफाश करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम मतदाता सूची में भारी अनियमितताओं, फर्जी प्रविष्टियों और हटाए गए नामों से लेकर जबरदस्त हेराफेरी तक, को उजागर करेंगे। ये तथ्य चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं। इन्हें लिपिकीय त्रुटियां कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की जानबूझकर की गई कोशिशें हैं।’’
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल