26.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

गाजा में भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए इजराइल पहुंचे अमेरिकी दूत

Newsगाजा में भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए इजराइल पहुंचे अमेरिकी दूत

दीर अल-बलाह, एक अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ गाजा में बदतर होती मानवीय स्थिति पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को इजराइल पहुंचे। गाजा में भोजन और अन्य सहायता की प्रतीक्षा करते समय जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बताया कि विटकॉफ और अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी शुक्रवार को गाजा में भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में सहायता प्राप्त करने का प्रयास करते समय कम से कम 91 फलस्तीनी मारे गए जबकि 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 54 लोगों की मौत बुधवार को उत्तरी गाजा में जिकिम चौराहे पर भोजन की प्रतीक्षा करते समय हुई।

एपी जोहेब शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles