(तस्वीर सहित)
जम्मू, एक अगस्त (भाषा) खराब मौसम के कारण शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
यात्रा के लिए बाहर से आए तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की ओर आगे की यात्रा के लिए उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर आधार शिविर में ठहराया गया है।
घाटी से तीन जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के बाद से चार लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा सूचना अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू से अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा आज स्थगित कर दी गई। खराब मौसम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जम्मू से अमरनाथ की ओर किसी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गई।’
यह दूसरी बार है जब यात्रा जम्मू से स्थगित की गई है इससे पहले 17 जुलाई को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा रद्द कर दी गई थी।
भाषा योगेश शोभना
शोभना