26.1 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ गिरीश कौसगी ने दिया इस्तीफा

Newsपीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ गिरीश कौसगी ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गिरीश कौसगी ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है। वह 28 अक्टूबर 2025 से अपने पद से हट जाएंगे।

निदेशक मंडल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए कहा कि कौसगी 28 अक्टूबर 2025 से कंपनी की अनुषंगी कंपनियों पीएचएफएल होम लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड और पीईएचईएल फाउंडेशन के निदेशक मंडल में निदेशक नहीं रहेंगे।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में कहा कि कंपनी इस बात की पुष्टि करती है कि वह अपनी रणनीतिक व व्यवसायिक प्राथमिकताओं और वृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध है..जिसकी नींव रखने में कौसगी ने मदद की।

निदेशक मंडल की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति के चेयरमैन आर. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी नेृतत्व पद पर नई नियुक्ति के लिए कठोर, पारदर्शी और योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया शुरू करेगी जो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की विरासत को और आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि हम जल्द ही एक उपयुक्त पेशेवर का चयन करेंगे जो हमारी रणनीतिक दिशा एवं दीर्घकालिक मूल्य सृजन को और गति देगा।’’

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, भारत की तीसरी सबसे बड़ी ‘हाउसिंग फाइनेंस’ कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles