नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) स्वर्ण आभूषण विनिर्माता कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल का शेयर अपने निर्गम मूल्य 199 रुपये से 15 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 229.10 रुपये पर शुरुआत की जो निर्गम मूल्य से 15.12 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। एनएसई पर यह 14.34 प्रतिशत बढ़त के साथ 227.55 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,679.84 करोड़ रुपये रहा।
शांति गोल्ड इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 80.80 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने 360 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 189 से 199 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
इस निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल जयपुर में एक इकाई स्थापित करने, कंपनी की कार्यशील पूंजी की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने, कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।
मुंबई स्थित शांति गोल्ड विभिन्न प्रकार के स्वर्ण आभूषणों के ‘डिजाइन’ तैयार करने और उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है।
भाषा निहारिका
निहारिका