वॉशिंगटन, एक अगस्त (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से अमेरिकी आयात पर शुल्क दर को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। यह शुल्क शुक्रवार से प्रभावी होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की ओर से बृहस्पतिवार देर रात की गई घोषणा में कहा गया कि कनाडा ‘‘ तस्करों, खुलेआम घूम रहे अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध मादक पदार्थों की जब्ती की दिशा में अधिक कदम उठाने में विफल रहा है। ’’
ट्रंप ने पहले धमकी दी थी कि यदि शुक्रवार तक कोई समझौता नहीं हुआ तो वह कनाडा पर उच्च शुल्क लगा देंगे।
कई देशों के साथ व्यापार समझौते करने की समय सीमा एक अगस्त तय की गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बृहस्पतिवार देर रात घोषित अन्य देशों पर शुल्क दरों की अद्यतन सूची में कनाडा को शामिल नहीं किया गया है।
एपी निहारिका
निहारिका