25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री जुलाई में 26 प्रतिशत बढ़कर 83,691 इकाई

Newsमहिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री जुलाई में 26 प्रतिशत बढ़कर 83,691 इकाई

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई में कुल बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 83,691 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 66,444 इकाई थी।

मुंबई स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि यूटिलिटी वाहन खंड में उसने घरेलू बाजार में 49,871 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल जुलाई में बेची गईं 41,623 इकाइयों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के मोटर वाहन खंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि हाल ही में पेश की गई एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स श्रृंखला और बीई 6 तथा एक्सईवी 9ई मॉडल की आपूर्ति शुरू होने से बिक्री को समर्थन मिला।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 26,990 इकाई रही, जबकि जुलाई 2024 में यह 25,587 इकाई थी। कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू व निर्यात) 28,708 इकाई रही, जो जुलाई 2024 में 27,209 इकाई रही थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles