नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जुलाई में 31 प्रतिशत बढ़कर 88,045 इकाई हो गई। यह एक साल पहले इसी महीने 67,265 इकाई रही थी।
रॉयल एनफील्ड ने शुक्रवार को बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 76,254 इकाई रही जो जुलाई 2024 की 61,208 इकाई से 25 प्रतिशत अधिक है।
निर्यात पिछले महीने 95 प्रतिशत बढ़कर 11,791 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल जुलाई में यह 6,057 इकाई था।
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा, ‘‘ … नई ‘हंटर 350’ को भारत और वैश्विक बाजारों में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उत्पाद नवाचार, वैश्विक पहुंच और सामुदायिक जुड़ाव पर मजबूत ध्यान देने के साथ कंपनी को मध्यम आकार की मोटरसाइकिल खंड में अपने नेतृत्व को और मजबूत करने का भरोसा है। ’’
भाषा निहारिका
निहारिका