इंफाल, एक अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सीमा पर सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
एक बयान के अनुसार बीएसएफ के एडीजी महेश कुमार अग्रवाल ने मिजोरम और कछार फ्रंटियर के आईजी रविकांत के साथ इंफाल स्थित राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।
बैठक के दौरान, अधिकारियों ने राज्यपाल को ‘सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति, क्षेत्र में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों’ के बारे में जानकारी दी।
बयान में आगे कहा गया है कि उन्होंने राज्य एजेंसियों के साथ चल रहे समन्वय पर भी प्रकाश डाला और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता दोहराई।
भाषा वैभव प्रशांत
प्रशांत