नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,80,526 इकाई रही।
कंपनी ने जुलाई 2024 में 1,75,041 वाहन बेचे थे।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा कि घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर मामूली वृद्धि के साथ 1,37,463 इकाई रही।
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों के खंड में बिक्री जुलाई 2024 में 9,960 इकाइयों की तुलना में घटकर 6,822 इकाई रह गई।
बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 58,682 इकाइयों से बढ़कर 65,667 इकाई हो गई।
ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 52,773 इकाई रही, जबकि जुलाई 2024 में यह 56,302 इकाई थी।
वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 12,341 इकाई रही जबकि जुलाई 2024 में यह 11,916 इकाई थी।
हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,794 इकाई रही जो पिछले साल जुलाई में 2,891 इकाई थी।
एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 31,745 इकाई रहा, जबकि जुलाई 2024 में यह 23,985 इकाई थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण