नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 4.55 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित एक भगोड़े को शुक्रवार को इंटरपोल चैनलों के साथ समन्वित अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित करा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उदित खुल्लर को शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया और वहां हिरासत में लिया गया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से एनसीबी-अबू धाबी के साथ मिलकर की गई कड़ी निगरानी के बाद, पहले ही संयुक्त अरब अमीरात में आरोपी के ठिकाने का पता लगा लिया था।”
एजेंसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने खुल्लर को सहयोगियों के साथ एक ‘सुनियोजित आपराधिक साजिश’ के तहत राष्ट्रीय व निजी बैंकों से तीन फर्जी गृह ऋण हासिल करने के मामले में वांछित घोषित कर रखा था।
एजेंसी ने कहा कि खुल्लर ने ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों को ऐसी संपत्तियों के जाली दस्तावेज सौंपे, जो उसकी अपनी नहीं थीं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद सीबीआई ने यूएई के अधिकारियों से उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया।’’
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश