25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

मंदिरों से घंटे चुराने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Newsमंदिरों से घंटे चुराने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कौशांबी (उप्र) एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंदिरों से घंटे चुराने वाले दो आरोपी शुक्रवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिये गये । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पिपरी थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस और चोरी किए गए 12 घंटे बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर और कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव स्थित एक मंदिर से बदमाशों ने पीतल के कई कुंतल वजनी घंटे चोरी किए थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के बाहर भैरव बाबा के मंदिर पर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार दिखे हैं। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दूर से ही पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों आरोपी तेजी से भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चेतावनी देकर टार्च की रोशनी में बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तभी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त अरविंद कुमार बिंद निवासी मिर्जापुर के रूप में की गई। पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया है जिसकी पहचान अयोध्या प्रसाद निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles