सैन साल्वाडोर, एक अगस्त (एपी) अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नाइब बुकेले की पार्टी ने बृहस्पतिवार को देश की नेशनल असेंबली में उस संवैधानिक बदलाव को मंजूरी दे दी, जिससे राष्ट्रपति पद पर पुनर्निवाचन की सीमा समाप्त हो गई है और एक व्यक्ति कितनी भी बार राष्ट्रपति का पद संभाल सकता है।
इसके साथ ही राष्ट्रपति का कार्यकाल भी बढ़ाकर छह साल का किया गया है।
न्यू आइडियाज पार्टी की सांसद एना फिग्युरोआ ने संविधान के पांच अनुच्छेदों में बदलाव का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में दूसरे दौर के चुनाव को भी समाप्त करना शामिल था, जहां पहले दौर के दो सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार आमने-सामने होते हैं।
नेशनल असेंबली में न्यू आइडियाज पार्टी और उसके सहयोगियों ने अपने बहुमत से इन प्रस्तावों को तुरंत मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के पक्ष में 57 और विरोध में तीन वोट पड़े।
बुकेले पिछले साल संवैधानिक प्रतिबंध के बावजूद भारी बहुमत से पुनर्निवाचित हुए थे।
बुकेले तब दोबारा चुनाव लड़ पाए, जब उनकी पार्टी द्वारा चुने गए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने 2021 में फैसला सुनाया था कि बुकेले पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं।
एपी शफीक सुरेश
सुरेश