25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

टाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई में चार प्रतिशत घटकर 69,131 इकाई पर

Newsटाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई में चार प्रतिशत घटकर 69,131 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 69,131 इकाई रही, जबकि जुलाई 2024 में यह 71,996 इकाई थी।

प्रमुख वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत घटकर 39,521 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी माह में यह 44,725 इकाई थी।

पिछले महीने कंपनी की कुल यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 40,175 इकाई रही, जो जुलाई, 2024 में 44,954 इकाई थी।

जुलाई में कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 28,956 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 27,042 इकाई थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles