25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री दो अगस्त को व्यापक और विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत करेंगे

Newsतमिलनाडु के मुख्यमंत्री दो अगस्त को व्यापक और विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत करेंगे

चेन्नई, एक अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन दो अगस्त को लोगों के लिए एक व्यापक और विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर: ‘नालम कक्कुम स्टालिन’ की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य लोगों के द्वार तक नवीनतम नैदानिक उपकरण और परामर्श सुविधा पहुंचाना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव जे राधाकृष्णन ने शुक्रवार को बताया कि शिविरों से लोगों में प्रचलित बीमारियों की पहचान करने और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए उचित कदम उठाने में मदद मिलेगी।

राधाकृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की है और कई लोग जो 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं, वे खुद से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच नहीं कराते। इसलिए ये शिविर विशेष होंगे, ताकि लोगों में किसी भी बीमारी की पहचान की जा सके और उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।’

उन्होंने कहा कि जांच के परिणाम उसी दिन व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में शिविरों में भाग लेने और लाभ उठाने की अपील की।

मुख्यमंत्री यहां सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में शिविर की शुरुआत करेंगे।

इन शिविरों में 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों, हृदय रोगियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, अविकसित बच्चों, दिव्यांगों, आदिवासियों और सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles