नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोप निराधार हैं और इन ‘‘गैर-ज़िम्मेदाराना’’ टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता के आरोप पर आयोग ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग रोज़ाना लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नज़रअंदाज़ करता है और रोज़ाना दी जा रही धमकियों के बावजूद, सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-ज़िम्मेदाराना बयानों को नज़रअंदाज़ करने और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से काम करने का अनुरोध करता है।’’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘वोट चोरी’ करा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ‘वोट चोरी’ में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
भाषा हक हक अविनाश
अविनाश