राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस मौसम का सबसे गहरा असर जिले की पर्यटन गतिविधियों पर पड़ा है। मशहूर रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही पार्क परिसर में स्थित ऐतिहासिक त्रिनेत्र गणेश मंदिर को भी एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
वन विभाग ने जारी की चेतावनी और निर्देश
गुरुवार को वन विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक सूचना में बताया गया कि भारी बारिश के चलते रणथंभौर के सभी 10 सफारी जोन (जोन 1 से 10) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। विभाग ने बताया कि भारी वर्षा से इन क्षेत्रों में आने-जाने वाले रास्तों को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे आवाजाही बेहद जोखिमपूर्ण हो गई है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार
रणथंभौर नेशनल पार्क और त्रिनेत्र गणेश मंदिर तब तक बंद रहेंगे जब तक मौसम की स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती और वर्षा से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं कर लिया जाता। वन विभाग और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जा रही है, और किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि आवश्यक होने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः- हिंदुस्तान जिंक और AIFF की पहल: ज़ावर में खुली भारत की पहली गर्ल्स टेक्नोलॉजी फुटबॉल अकादमी