नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) औद्योगिक इंजीनियरिंग कंपनी जॉन कॉकरिल इंडिया ने शुक्रवार को फ्रेडरिक मार्टिन को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी के निदेशक मंडल की 29 जुलाई को बैठक में स्वीकृत उनकी नियुक्ति एक अगस्त, 2025 से प्रभावी हो गई है। वह माइकल कोटास की जगह जॉन कॉकरिल इंडिया के प्रबंध निदेशक का पदभार संभालने के लिए बेल्जियम से भारत आएंगे।
अपनी नई भूमिका के अलावा, फ्रेड जॉन कॉकरिल इंडस्ट्री में मेटल्स के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम करते रहेंगे और भारतीय बाजार में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करने के लिए अपनी वैश्विक विशेषज्ञता और रणनीतिक अंतर्दृष्टि का उपयोग करेंगे।
जॉन कॉकरिल इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में दो वर्षों के अनुभव के बाद माइकल कोटास, समूह में नई जिम्मेदारियों के लिए यूरोप लौटने से पहले, अगस्त के अंत तक फ्रेड के साथ मिलकर काम करेंगे।
मार्टिन को अंतरराष्ट्रीय कारोबारी माहौल, मुख्यतः लौह और अलौह धातु क्षेत्रों में, विभिन्न कार्यों में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
भाषा अनुराग रमण
रमण