25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

सरकार व्यापार वार्ता में किसानों के हितों की रक्षा करेगी: शिवराज सिंह चौहान

Newsसरकार व्यापार वार्ता में किसानों के हितों की रक्षा करेगी: शिवराज सिंह चौहान

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसानों के हितों की रक्षा करेगी।

मेघालय अनानास महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ”हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि देश का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि कृषि और डेयरी क्षेत्र की रक्षा की जाएगी। ”हम कोई भी निर्णय लेते समय देश के हित को ध्यान में रखते हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान भी किया।

भारत ने इससे पहले किए गए किसी भी मुक्त व्यापार समझौते में डेयरी क्षेत्र को नहीं खोला है। कृषि क्षेत्र भारत के लिए राजनीतिक रूप से संवेदनशील है, क्योंकि लगभग 70 करोड़ लोग आजीविका के लिए इस पर निर्भर हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles