25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

मौसम विभाग ने एक से सात अगस्त तक आंध्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी का अनुमान जताया

Newsमौसम विभाग ने एक से सात अगस्त तक आंध्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी का अनुमान जताया

अमरावती, एक अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक से सात अगस्त तक सात दिनों के लिए आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने का शुक्रवार को अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने एक से पांच अगस्त तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र, अमरावती की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘एनसीएपी, यनम, एससीएपी और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।’

एससीएपी और रायलसीमा में पांच, छह और सात अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पूरे सप्ताह सभी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles