जयपुर, एक अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने झालावाड़ जिले में अवैध शराब बनाने के कारखाने का भंड़ाफोड़ किया है। यहां से पुलिस को अवैध शराब बनाने की सामग्री का जखीरा मिला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ जिले की डग और उन्हेल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुहारिया गांव में अवैध देशी शराब बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि लुहारिया में फतेसिंह पुत्र बालूसिंह के खेत में बने मकान में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को छापा मारा तो वहां अवैध शराब बनाने की पूरी व्यवस्था मिली।
पुलिस को मौके से 500 लीटर स्पिरिट केमिकल से भरे दो ड्रम, 6000 खाली पव्वे, शराब पैक करने की मशीन, 3000 स्टीकर और 800 लेबल (ग्लोबल नींबू स्पेशल देशी शराब), यूरिया उर्वरक का कट्टा और एक विद्युत जनरेटर तथा ‘ग्लोबल स्पिरिट लिमिटेड’, बहरोड़ की एक मोहर भी मिली।
पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी फतेसिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
भाषा पृथ्वी
संतोष
संतोष