नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने शुक्रवार को थलसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। थलसेना में उनका 35 साल से अधिक का शानदार करियर रहा है और उन्होंने भारत के प्रमुख सैन्य अभियानों में सेवाएं दी हैं।
सिंह को दिसंबर 1987 में पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) की चौथी बटालियन में शामिल किया गया था।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने कश्मीर घाटी और नियंत्रण रेखा पर विशेष बल इकाई की कमान संभाली थी।
एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने बाद में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ में एक पैदल सेना ब्रिगेड और एक पर्वतीय डिवीजन की कमान संभाली।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ‘ऑपरेशन पवन’, ‘ऑपरेशन मेघदूत’, ‘ऑपरेशन ऑर्किड’ और ‘ऑपरेशन रक्षक’ में भी सेवाएं दीं।
सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने आज भारतीय सेना के उप-सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने एक भव्य समारोह में, वीर नारियों और 22 जुलाई 1989 को श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में एक साहसी आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान उनकी कमान में रहते हुए लड़ने वाले वीर जवानों के परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नयी दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित की।”
भाषा
जोहेब दिलीप
दिलीप