बेंगलुरु, एक अगस्त (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार धर्मस्थल में कथित सामूहिक दफन से संबंधित पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है और समाज में भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
राज्य सरकार ने पिछले दो दशकों में धर्मस्थल में कथित सामूहिक हत्या, बलात्कार और सामूहिक रूप से शवों को दफनाने के दावों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
एक पूर्व सफाईकर्मी ने दावा किया है कि उसने 1995 और 2014 के बीच धर्मस्थल में काम किया था और उसे धर्मस्थल में महिलाओं और नाबालिगों समेत कई लोगों के शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था।
सफाईकर्मी ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोप लगाया है कि कुछ शवों पर यौन उत्पीड़न के निशान हैं।
परमेश्वर ने मीडिया से कहा, ‘हम इस पर नजर रख रहे हैं और अगर वे किसी भी तरह से समाज में भावनाएं भड़का रहे हैं तो हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे। जैसा कि आप जानते हैं हम द्वेषपूर्ण भाषण से संबंधित मामलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम ऐसी पोस्ट पर नजर रखेंगे जो (समाज पर) गलत प्रभाव डाल सकती हैं।’
उन्होंने दक्षिण कन्नड़ जिले में सांप्रदायिक पोस्ट के खिलाफ की गई पिछली कार्रवाइयों का हवाला दिया।
इस बीच धर्मस्थल मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे एसआईटी प्रमुख प्रणव मोहंती ने शुक्रवार को राज्य के गृह मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें बदला जा सकता है, क्योंकि उनका नाम केंद्र सरकार में पदों के लिए विचाराधीन महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की सूची में शामिल है।
मोहंती वर्तमान में कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) हैं।
बैठक के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि यह बैठक धर्मस्थल मामले की जांच के संबंध में नहीं थी, क्योंकि इस पर चर्चा करना अनुचित होगा।
उन्होंने बताया, ‘केंद्र सरकार में सेवा देने के लिए महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की सूची में मोहंती का नाम है, लेकिन उन्हें तुरंत (केंद्र में) कोई पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। वह मुझे इसकी जानकारी देने आए थे। साथ ही चूंकि सरकार फर्जी खबरों और ऑनलाइन जुए को लेकर नियम ला रही है – आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख होने के नाते मोहंती आज इस संबंध में बैठक से पहले मुझे कुछ चीजों के बारे में जानकारी देने आए थे।’
भाषा
शुभम रंजन
रंजन