मुंबई, एक अगस्त (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता अनिल परब ने दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर जारी एक बार लाइसेंस शुक्रवार को लौटा दिया गया, जोकि अपराध स्वीकार करने के समान है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कदम को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
परब ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “योगेश कदम की मां ने लाइसेंस सरकार को सौंप दिया है, लेकिन इससे मंत्री को इस आरोप से मुक्ति नहीं मिल सकती कि उनका परिवार डांस बार चलाता था।”
मंत्री की ओर इस दावे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
परब ने कहा, “मैंने पुलिस से सावली बार (मुंबई) के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पूछा था। आज लाइसेंस सरेंडर कर दिया गया है। लेकिन इससे मंत्री जी दोषमुक्त नहीं हो जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “लाइसेंस हवाले करना अपराध स्वीकार करना है।”
परब ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें बर्खास्त नहीं किया, तो गलत संदेश जाएगा।”
पिछले महीने विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाने के बाद, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मंत्री ने स्वीकार किया था कि लाइसेंस उनकी मां के नाम पर था, लेकिन उन्होंने दावा किया था कि बार का संचालन कोई और कर रहा है।
परब ने यह आरोप भी लगाया था कि बार पर 2023 में और इस साल फिर से पुलिस ने छापा मारा था।
कदम और परब के बीच प्रतिद्वंद्विता उस समय से चली आ रही है, जब दोनों अविभाजित शिवसेना में थे। परब 2019 से 2022 तक रत्नागिरि जिले के प्रभारी मंत्री थे। कदम के पिता और शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम भी रत्नागिरि जिले से संबंध रखते हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप