26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

दिल्ली के रजोकरी में बारिश में खेलते हुए बच्चा खुले सीवर में गिरा, सुरक्षित बाहर निकला

Newsदिल्ली के रजोकरी में बारिश में खेलते हुए बच्चा खुले सीवर में गिरा, सुरक्षित बाहर निकला

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रजोकरी इलाके में बारिश में खेलते समय अचानक खुले सीवर में गिरा सात साल का एक बच्चा सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1:15 बजे सूचना मिली कि राजोकरी के पास एक बच्चा खुले सीवर में गिर गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चे का पता लगाने के शुरुआती प्रयास असफल रहे, जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने को सूचित किया और तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद सीवर लाइन के किनारे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो लड़के सीवर के पास दौड़ते हुए दिखाई दिए और उनमें से एक सीवर में गिरता नजर आया

अधिकारी के अनुसार, हालांकि बाद में दोनों बच्चों को सीवर लाइन के पास एक स्थान से भागते हुए देखा गया, जिससे पता चलता है कि लड़का किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा।

अधिकारी ने कहा, “जिस जगह बच्चा गिरा था, उससे लगभग 20 फुट की दूरी पर सीवर खुला मिला, जिससे संभवतः वह बाहर निकल पाया होगा। हालांकि, निवासियों ने बच्चे की तुरंत पहचान नहीं की।”

उन्होंने बताया कि लड़के का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्थानीय सोशल मीडिया समूहों में प्रसारित किया, जिसमें राजोकरी के निवासी, आस-पास के स्कूल और निकटवर्ती पुलिस थाने भी शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राजोकरी स्थित एमसीडी स्कूल के एक शिक्षक ने लड़के की पहचान कक्षा तीन के छात्र और राजोकरी गांव के निवासी के रूप में की।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ बारिश का मजा लेने गया था।

अधिकारी के मुताबिक, लड़के ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण सीवर दिखाई नहीं दे रहा था और वह गलती से उसमें गिर गया।

अधिकारी के अनुसार, लड़के ने बताया कि वह कुछ दूरी पर खुले सीवर से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा और घटना के बारे में किसी को बताए बिना घर लौट गया।

पुलिस ने बताया कि लड़के को कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles