26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

दिल्ली में मंदिर से मूर्तियां और पूजा सामान चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Newsदिल्ली में मंदिर से मूर्तियां और पूजा सामान चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हाल ही में उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक मंदिर से मूर्तियों और पीतल के पूजा-सामान की चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कबाड़ कारोबारी भी शामिल है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दलीप कुमार (38) और शकरपुर के जे. जे. कॉलोनी निवासी कबाड़ कारोबारी रहीस मलिक (47) के रूप में हुई है तथा दोनों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।

बुराड़ी स्थित महाकाली शिव मंदिर में चोरी की घटना 27 जुलाई को हुई थी।

पुलिस के अनुसार, पुजारी कमल शास्त्री ने बताया कि सुबह की पूजा के बाद वह मंदिर से बाहर चले गए थे और वापस लौटने पर पाया कि मंदिर से कई मूर्तियां और पूजा के लिए प्रयुक्त पीतल की सामग्री चोरी हो गई थी।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles