26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

नीतू डाबोदिया गिरोह से जुड़ा व्यक्ति दिल्ली से गिरफ्तार, इटली निर्मित पिस्तौल बरामद

Newsनीतू डाबोदिया गिरोह से जुड़ा व्यक्ति दिल्ली से गिरफ्तार, इटली निर्मित पिस्तौल बरामद

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नीतू डाबोदिया गिरोह से जुड़े 33-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर माजरा डबास इलाके में दहशत फैलाने और गिरोह को दोबारा सक्रिय करने के इरादे से गोलीबारी करने का आरोप है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी देवव्रत उर्फ मोहला को बृहस्पतिवार को द्वारका से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से इटली में निर्मित एक पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदोरा ने बताया, ‘‘आरोपी ने बुधवार को माजरा डबास इलाके में एक घर के बाहर निजी रंजिश के चलते कई गालियां चलाईं की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस संबंध में कंझावला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।’’

पुलिस के अनुसार, देवव्रत पूर्व में हत्या और रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है और वह नीतू डाबोदिया गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था।

डीसीपी ने बताया कि नीतू डाबोदिया की वर्ष 2013 में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर द्वारका में जाल बिछाया गया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

देवव्रत ने पूछताछ के दौरान नीतू डाबोदिया गिरोह से अपने करीबी संबंधों की बात स्वीकार की और बताया कि वह गिरोह के प्रभाव को दोबारा स्थापित करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि देवव्रत 2012 में हत्या और 2013 में रंगदारी के एक-एक मामले में क्रमश: शाहाबाद डेयरी और कंझावला थानों में दर्ज मामलों में आरोपी रहा है।

डीसीपी ने कहा कि पुलिस अब देवव्रत के साथियों की पहचान करने में जुटी है, ताकि गिरोह को दोबारा सक्रिय होने से रोका जा सके।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles