29.6 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

टाटा पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये

Newsटाटा पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा के साथ-साथ पारेषण और वितरण कारोबार से प्राप्त राजस्व में वृद्धि के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,189 करोड़ रुपये रहा था।

जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,810 करोड़ रुपये थी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, “हमने अपने सभी कारोबारी क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के साथ चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है। हमारा नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसका कारण हम स्वच्छ ऊर्जा मूल्य शृंखला में नवोन्मेष, पैमाने और दक्षता को बढ़ावा दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन और पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार प्रभावशाली लाभ दे रहे हैं।

सिन्हा ने कहा कि कंपनी की बिजली वितरण कंपनियां 1.3 करोड़ ग्राहकों को भरोसेमंद बिजली उपलब्ध करा रही हैं।

कंपनी ने महाराष्ट्र के प्रमुख क्षेत्रों में अपने वितरण का विस्तार करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह कंपनी के 2030 तक चार करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने के लक्ष्य के अनुरूप है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles