26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

दिल्ली पुलिस प्रमुख एस बी के सिंह ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

Newsदिल्ली पुलिस प्रमुख एस बी के सिंह ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त एस बी के सिंह ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के 25वें आयुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले सिंह ने शहर में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आयुक्त ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने, गश्त बढ़ाने और निगरानी बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। बैठक में लाल किले और उसके आसपास यातायात प्रबंधन पर भी चर्चा हुई।’’

इसके अलावा, शहर में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी 15 जिलों के पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) के साथ अपराध समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।

सिंह ने सभी डीसीपी को रात्रि गश्त बढ़ाने और दिल्ली भर में, खासकर पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संदिग्ध तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए शहर के सभी प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग और आकस्मिक जांच बढ़ाई जाए।

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि होटलों, अतिथि गृहों, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, मॉल और अधिक भीड़-भाड़ वाले बाजारों में कड़ी जांच की जानी चाहिए।

इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आयुक्त ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात करने और उन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के महत्व पर भी जोर दिया, जिनसे शांति भंग हो सकती है या सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है।

पुलिस आयुक्त ने लाल किले और अन्य स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था की भी समीक्षा की, जहां सार्वजनिक समारोहों के आयोजित होने की उम्मीद है।

वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एस बी के सिंह ने बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए संजय अरोड़ा का स्थान लिया। सिंह इससे पहले दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles