26.7 C
Jaipur
Friday, August 8, 2025

एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली में ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ नामक स्वच्छता अभियान शुरू किया

Newsएनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली में ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ नामक स्वच्छता अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शुक्रवार को “दिल्ली को कूड़े से आजादी” थीम पर एक महीने तक चलने वाला स्वच्छता अभियान शुरू किया।

यह अभियान गोल मार्केट स्थित शहीद भगत सिंह प्लेस से शुरू हुआ जिसे एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, सफाई कर्मचारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और बाजार संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

चंद्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह अभियान केवल हमारे आसपास की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वतंत्रता दिवस के महीने में हमारे राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की सामूहिक जिम्मेदारी की पुनः पुष्टि है।”

उन्होंने कहा, “आइए, हम नयी दिल्ली को न केवल स्वच्छ बनाएं, बल्कि एक आदर्श राजधानी शहर के रूप में विकसित करें जो महात्मा गांधी के आदर्शों और ‘स्वच्छ भारत’ की भावना को प्रतिबिंबित करे।”

महात्मा गांधी के स्वच्छ और समृद्ध भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए यह पहल 31 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान एनडीएमसी के विभिन्न विभागों, स्कूलों, अस्पतालों, पार्क और बाजारों में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इनमें कार्यालयों की सफाई, स्वच्छ परिसर अभियान, स्वच्छता जांच, जागरूकता सत्र और डिजिटल प्रचार अभियान शामिल हैं।

अभियान की शुरुआत पर अध्यक्ष चंद्रा ने शहीद भगत सिंह प्लेस स्थित वाणिज्यिक विभाग के कार्यालयों में सफाई अभियान की अगुवाई की और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने रिकॉर्ड स्कैन कर हटाए जाएं, अनुपयोगी वस्तुओं का निपटान किया जाए और फाइलों को व्यवस्थित रूप से सहेजा जाए, ताकि कार्यस्थल स्वच्छ रहे।

इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों की सफाई की, स्कूली छात्रों ने अपने परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया और अस्पतालों तथा औषधालयों में स्वास्थ्यकर्मियों ने सफाई कार्यों में भाग लिया।

आगामी दिनों में आरडब्ल्यूए और व्यापारी संघों के सहयोग से आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

एनडीएमसी स्कूलों में पेन्टिंग, नारा लेखन और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जबकि सफाई कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, शिक्षकों और चिकित्सकों की भागीदारी से “क्लीन माय सिटी” मार्च भी निकाला जाएगा।

एनडीएमसी अध्यक्ष ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और स्वच्छता को “गर्व एवं सशक्तीकरण का राष्ट्रव्यापी आंदोलन” बनाने की अपील की।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles