26 C
Jaipur
Sunday, August 3, 2025

रामझूला पुल की मरम्मत और रखरखाव के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर

Newsरामझूला पुल की मरम्मत और रखरखाव के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर

ऋषिकेश, एक अगस्त (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने यहां स्थित प्रसिद्ध रामझूला पुल की मरम्मत और रखरखाव के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह पुल अगस्त 2023 से दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए बंद है।

यह पुल तब से केवल सीमित संख्या में पैदल यात्रियों के लिए खुला है।

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने यहां ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम झूला पुल की मरम्मत तथा रखरखाव के लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘रामझूला पुल के अनुरक्षण कार्य की निविदाएं अगले 10 दिन में जारी कर दी जाएंगी। यह कार्य अगले छ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद यह पुल जनता के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा और इसे फिर से आमजन के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।’’

रामझूला पुल के अनुरक्षण कार्य को करने वाले लोक निर्माण विभाग के नरेन्द्र नगर के अधिशासी अभियंता विजय मोगा ने बताया कि इस धनराशि से झूला पुल के लोहे के वे सभी रस्से बदले जाएंगे जिन पर पुल टिका है। उन्होंने कहा कि पुल के दोनों तरफ के चारों खंभों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

ऋषिकेश में शिवानंद नगर को स्वर्गाश्रम से जोड़ने वाला लगभग 450 फुट लंबा राम झूला पुल 1986 में गंगा नदी पर बनाया गया जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है।

भाषा सं दीप्ति

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles