गुवाहाटी, एक अगस्त (भाषा) असम सरकार ने कॉन्सर्ट के उद्देश्य से एक स्टेडियम और एक सभागार के निर्माण के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास लगभग 500 बीघा (करीब 166 एकड़) भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन मीडिया का एक वर्ग गलत दावा कर रहा है कि अडानी समूह इसे अधिग्रहित कर रहा है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यहां इसकी जानकारी दी।
शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह आश्वासन दिया कि सरकार का लक्ष्य उन वास्तविक निवेशकों से भूमि सुरक्षित करना है जो अपनी जमीन बेचना चाहते हैं, निवासियों को बेदखल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘यह कदम राज्य सरकार द्वारा असम के लोगों की भूमि की सुरक्षा के लिए उठाया गया है और हम इस क्षेत्र में तीन विशिष्ट परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि इनमें असम की संगीत से आय को बढ़ावा देने के लिए एक अत्याधुनिक स्टेडियम, भारत मंडपम की तर्ज पर एक सभागार और यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर एक मनोरंजन क्षेत्र या मनोरंजन पार्क शामिल हैं ।
उन्होंने कहा, ‘इन सभी परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, न कि किसी औद्योगिक घराने द्वारा।’
उन्होंने मीडिया से जनता को गुमराह न करने का आग्रह किया और कहा, ‘हमने हाल ही में देखा है कि कुछ मीडिया घराने दावा कर रहे हैं कि राज्य सरकार अडानी या अंबानी को जमीन सौंप रही है।’
उन्होंने कहा, ‘यदि ये औद्योगिक घराने असम आते हैं तो हम उनका फूलमालाओं और खुले हाथों से स्वागत करेंगे, लेकिन वे हर परियोजना के लिए यहां नहीं आ रहे हैं।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन