नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस ने शुक्रवार को दीपक रेड्डी को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
मणप्पुरम फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि रेड्डी को विविध व्यावसायिक क्षेत्रों का नेतृत्व करने और वित्तीय संस्थानों में मानव पूंजी के प्रबंधन का तीन दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है।
मणप्पुरम में शामिल होने से पहले वह 17 वर्षों से अधिक समय तक बजाज फिनसर्व लिमिटेड से जुड़े रहे, जहां उन्होंने कंपनी की परिवर्तनकारी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेड्डी सीईओ के रूप में कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की वृद्धि तथा नवाचार के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण