नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दीपम सचिव अरुणीश चावला ने शुक्रवार को कहा कि आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आमंत्रित की जा सकती हैं।
सफल बोलीदाता की घोषणा अगले साल मार्च तक होने की संभावना है। आईडीबीआई बैंक का निजीकरण लगभग तीन वर्षों से चल रहा है।
निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने कहा कि सभी योग्य इच्छुक पक्षों के लिए उचित परिश्रम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और डेटा रूम प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दे दिया गया है।
चावला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “योग्य इच्छुक पक्षों के साथ औपचारिक परामर्श पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।”
वित्तीय बोलियां आने और सफल बोलीदाता के चयन के बाद, इसे अंतिम और व्यापक ‘उपयुक्त और उचित’ मंज़ूरी के लिए आरबीआई को भेजा जाएगा।
सरकार ने अक्टूबर, 2022 में एलआईसी के साथ मिलकर कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए निवेशकों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे। इसमें भारत सरकार की 30.48 प्रतिशत और एलआईसी की 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।
जनवरी 2023 में, दीपम को आईडीबीआई बैंक के लिए कई अभिरुचि पत्र प्राप्त हुए। आईडीबीआई बैंक के संभावित खरीदारों को गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मंज़ूरी पहले ही मिल चुकी है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मूल्यांकन के बाद उन्हें उपयुक्त माना गया है।
भाषा अनुराग रमण
रमण