सहारनपुर (उप्र), एक अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां एक 42 वर्षीय महिला अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपने पति की मृत्यु के बाद 42 वर्षीय महिला कथित तौर पर अपने दो बेटों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के बड़े बेटे की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जैन ने कहा कि 18 वर्षीय उसके बड़े बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां 25 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ पंजाब गई थी और वहां से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
जैन ने कहा कि शिकायत में बेटे ने अपनी मां पर घर से 3.5 लाख रुपये नकद और गहने ले जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष