26.8 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

प्रेमिका के कहने पर पति ने पत्नी की हत्या की, लूट की साजिश रची, दोनों गिरफ्तार

Newsप्रेमिका के कहने पर पति ने पत्नी की हत्या की, लूट की साजिश रची, दोनों गिरफ्तार

बरेली (उप्र), एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसे राजमार्ग पर लूट की घटना का रूप देने की कोशिश की।

पुलिस ने जल्द ही इस साजिश को भांप लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मामले में उसकी प्रेमिका और सह-आरोपी मन्नत को भी पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के अनुसार, पति के शुरुआती बयान में विसंगतियों ने संदेह पैदा कर दिया और आगे की जांच में, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से मन्नत नाम की एक महिला के साथ संपर्क का पता चला, जिससे पुलिस ने और गहराई से मामले की जांच की।

आर्य ने बताया कि जांच के बाद अंततः हत्या की साजिश का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया।

बृहस्पतिवार देर रात प्रेस वार्ता के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी ओम सरन (38) मन्नत नाम की एक महिला के साथ अवैध संबंध में था।

ओम सरन के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि घटना आंवला थाना क्षेत्र में हुई। हालांकि, आरोपी बदायूं जिले के ब्यौली गांव का रहने वाला है। 31 जुलाई की रात को ओम सरन ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी पत्नी अमरवती के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तो कंथरी गांव के पास तीन-चार अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया और कथित तौर पर नकदी और गहने लूट लिए और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया।

आरोपी ने दावा किया कि हमलावरों ने भागने से पहले उसकी पत्नी का मंगलसूत्र, सोने की बालियां और लगभग 10,000 रुपये नकद लूट लिए।

आरोपी की लिखित शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और अमरवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा और निगरानी अधिकारी सतेंद्र मोतला सहित एक पुलिस दल को तैनात किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि जांच आगे बढने पर पुलिस को ओम सरन के बयान पर शक होने लगा और कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने मन्नत से गुपचुप शादी कर ली थी, जिसने उस पर दबाव डाला कि अगर वह अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहता है तो अपनी पत्नी को खत्म कर दे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 जुलाई को, ओम सरन योजना के तहत अमरवती को पूर्णागिरी की यात्रा पर ले गया। वापस आते समय वह मोतीपुर में अपने ससुराल में रुका, जहां उसने अपने साले भगवानदास से एक मोटरसाइकिल उधार ली।

वर्मा ने बताया कि कंथारी गांव के पास एक सुनसान जगह पर रात करीब 12:15 बजे ओम सरन ने मोटरसाइकिल रोकी और अमरवती पर बांके (लोहे का हथियार) से बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे डकैती का रूप देने के लिए उसने अपनी जेब से उसके कान के झुमके, एक लॉकेट और 10,100 रुपये निकालकर पास की झाड़ियों में छिपा दिए।

उसने बताया कि फिर उसने अपने साले और एक दोस्त अनिल यादव को फोन किया और एम्बुलेंस का इंतज़ाम किया।

पुलिस ने बाद में आरोपी के खुलासे के आधार पर हत्या का हथियार, छिपाए गए गहने और नकदी बरामद की। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक मोबाइल फ़ोन भी ज़ब्त किया गया।

भाषा सं जफर आनन्द नरेश संतोष

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles