भुवनेश्वर, एक अगस्त (भाषा) ओडिशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को बताया कि राज्य की मेजबानी में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य प्रतियोगिता की 20 स्पर्धाओं में 19 देशों के 200 से ज्यादा एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 अगस्त को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
सूरज ने प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, ‘‘ओडिशा में पहली बार विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य की मेजबानी करना बेहद गर्व की बात है। हम इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा, दर्शकों का प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति जैसे पहलुओं बारीकी से ध्यान देकर योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि ओडिशा के के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करके एक बार फिर राज्य को गौरवान्वित करेंगे।’’
भाषा आनन्द मोना
मोना