नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद को बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने कम से कम शयनयान और 3 एसी श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने पर विचार करने को कहा है।
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे की स्थायी समिति ने कम से कम शयनयान और 3एसी में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत संबंधी समीक्षा और उस पर विचार करने को कहा है।’’
वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों को किफायती सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करती है और 2023-24 में यात्री टिकटों पर 60,466 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गयी।
उन्होंने कहा कि इससे रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए औसतन 45 प्रतिशत की रियायत मिलती है। दूसरे शब्दों में, यदि सेवा प्रदान करने की लागत 100 रुपये है, तो टिकट की कीमत 55 रुपये है। यह रियायत सभी यात्रियों के लिए जारी है।
रेल मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों की चार कोटियां, रोगियों की 11 कोटियां और छात्रों की आठ कोटियां जैसी कई अन्य श्रेणियों के लिए इस सब्सिडी राशि से अलग रियायतें जारी हैं।
भाषा अविनाश सुरेश
सुरेश