नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) विभिन्न कारोबार क्षेत्रों से जुड़ी आईटीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 5,343.41 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 19,807.88 करोड़ रुपये रहा था।
आईटीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 23,129.35 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 20,376.36 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि जून तिमाही के उसके नतीजे तुलनीय नहीं हैं क्योंकि उसने 13 जून, 2025 को श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स की पूरी शेयर पूंजी हासिल कर ली थी, जिसके पास 24 मंत्रा ऑर्गेनिक ब्रांड का स्वामित्व है।
बयान के अनुसार, “इस प्रकार, जून तिमाही के लिए समूह और ‘एफएमसीजी अन्य’ खंड के वित्तीय परिणामों में 13 जून, 2025 से एसएनबीपीएल और उसकी अनुषंगी कंपनियों के परिणाम शामिल हैं और इसलिए वे पिछली अवधियों के साथ तुलनीय नहीं हैं।”
कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में 16,752.31 करोड़ रुपये रहा।
जून तिमाही के दौरान इसकी कुल आय (अन्य आमदनी समेत) 23,811.56 करोड़ रुपये रही।
आईटीसी ने अपने आय विवरण में कहा कि कंपनी की “आईटीसी इन्फोटेक इंडिया, सूर्या नेपाल और आईटीसी होटल्स के नेतृत्व वाली समूह कंपनियों का प्रदर्शन मज़बूत रहा है।”
जून तिमाही में कुल एफएमसीजी कारोबार, जिसमें सिगरेट भी शामिल है, से इसकी आय 15,354.30 करोड़ रुपये रही।
आईटीसी का ‘सिगरेट’ से राजस्व 9,553.86 करोड़ रुपये और ‘एफएमसीजी अन्य’ खंड से 5,800.44 करोड़ रुपये रहा।
‘एफएमसीजी अन्य’ व्यवसाय में ब्रांडेड पैकेज्ड खाद्य पदार्थ जैसे स्टेपल, भोजन, स्नैक्स, डेयरी और पेय पदार्थ, बिस्कुट और केक, चॉकलेट, कॉफी और कन्फेक्शनरी, शिक्षा और स्टेशनरी उत्पाद; व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद; सुरक्षा माचिस और अगरबत्ती आदि शामिल हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण